Monday, December 23, 2013

फिल्म समीक्षा 'धूम ३'

फिल्म समीक्षा 
'धूम ३'         स्टार : साढ़े चार
अश्वनी राय 
'धूम ३' का एक संवाद 'व्यक्ति कुछ को तोड़ता है, ताकि अपने अंदर कुछ टूटे हुए को जोड़ सके' पूरी फिल्म का सार इस एक वाक्य में व्यक्त कर देता है। फिल्म में सभी कलाकारों की इंट्री उनके चरित्रों के स्वभावानुसार लाजवाब तरीके से होती है। एक हृदयविदारक चीख के दृश्यांतर के साथ आमिर खान की इंट्री पर्दे के साथ-साथ दर्शकों के दिलो दिमाग में भी जगह बना लेती है। 
कहानी 'द वेस्टर्न बैंक ऑफ शिकागो' के  दुर्व्यवहार से आत्महत्या कर चुके इकबाल (जैकी श्राप)के बेटे साहिर (आमिर खान) द्वारा बैंक से बदला लेने की प्रक्रियाओं के साथ आगे बढ़ती है । साहिर बैंक लूटने के बाद वहां का सबकुछ अस्त-व्यस्त कर 'तेरी ऐसी की तैसी' लिख चला जाता है। लुटेरे के हिंदी में संदेश छोड़े जानेके कारण शिकागो पुलिस भारतीय पुलिस जय दीक्षित (अभिषेक बच्चन) और अली(आदित्य चोपड़ा)की सेवा लेती है। लेकिन प्रारंभिक असफलताओं से इन्हें इस मुहिम से बाहर कर दिया जाता है, जिसे जय अपनी इमेज के प्रति एक चुनौती के रूप में लेता है और अंतत: इन्हें सामने लाने में सफल होता हैं। 
इत्ती सी कहानी के दर्शकों को पौने तीन घंटे तक बांधे रखने में सफल होने के राज हैं बेहतरीन पटकथा, रोमांचकारी एक्शन, रुला देने वाले इमोशन, मनमोहक लोकेशन, नयनाभिरामी सिनेमेटोग्राफी और शानदार अभिनय एवं निर्देशन।इस क्रम में फिल्म कभी दिलचस्प, तो कभी गंभीर पड़ावों से गुजरते हुए स्वप्न लोक से सर्कस में पहुंचती है, जहां आलिया (कैटरीना कैफ) और साहिर की अद्वितीय प्रस्तुति का जादू हरएक को अपना मुरीद बना देता है। फिल्म के अच्छे गानों  में चार चांद लगाने का काम करता है आमिर और कैटरीना का डांस। संभव है कैटरीना को सबसे खूबसूरत लुक में दिखाये जाने वाली फिल्मों में 'धूम-३' का जिक्र किया जाये।
फिल्म का एक बेहद रोमांचक हिस्सा है रहस्यमयी बाइक, जो परिस्थिति के अनुसार अपना आकार और काम बदलती रहती है।  यदि कुछ खिंचे से लगते भागती बाइक के सीन को थोड़ा छोटा कर कैटरीना संग रोमांस के सीन डाले गये होते तो शायद कुछ और अच्छा लगता । संवाद दिल को छूने वाले हैं। प्रारंभिग अंश के संवाद 'हाथ नहीं छोडऩा, साथ नहीं छोडऩाÓको अंतिम भाग के दृश्य के साथ पुन: डालना काफी असरकारक दिखता है। साहिर का जय से कहना ' समर को बचा लो, वो काफी मासूम है' आंखों में आंसू ला देगा। कलाकारों में आमिर ने दोहरे चरित्र को जिस तरह से जिया है, उसे देखकर लगता है यह केवल आमिर ही ऐसा कर सकते हैं। अभिषेक बच्चन भी अपनी गंभीर चरित्र के साथ एकाकार दिखते है। फिल्म में अगर अली नहीं होता, तो शायद 'धूम-३' एक बेहद गंभीर फिल्म बनकर रह जाती । अली हास्य का पुट लाने में बिल्कुल सफल रहा है। कैटरीना को जिस काम के लिए लिया गया है, उसमें उन्होंने आशातीत दिया है। 

Thursday, December 19, 2013

फंस गए केजरीवाल

कांग्रेस-भाजपा सहित सभी दलों की मुश्किलें बढ़ाने वाले आप पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल खुद मुश्किल में नजर आ रहे है। दिल्ली में नायक बन कर उभरे केजरीवाल की हालत अब साप-छछूंदर वाली हो गई है। दिल्ली में जिस प्रकार से अप्रत्याशित परिणाम आए उसकी उम्मीद शायद केजरीवाल को भी नहीं थी। ये अलग बात है कि सर्वेक्षणों पर होने वाली बहस के दौरान योगेन्द्र यादव जरूर इस प्रकार के दावे करते नजर आते थे। खैर चुनाव परिणाम तो आ गए हैं और ऐसे आए कि दिल्ली में सरकार बनना ही असंभव सा लगने लगा है। भाजपा द्वारा खरीद-फरोख्त की उम्मीद लगाए केजरीवाल को निराशा हाथ लगी और भाजपा ने सरकार बनाने की जिम्मेदारी आप पार्टी के कंधे पर डाल दी। हमेशा मुखर विरोधी के रूप में दिखने वाली आप पार्टी बहुमत न होने का बहाना बना कर लागातार विपक्ष में बैठना चाहती थी। परन्तु उसकी योजना को मटियामेट करते हुए कांग्रेस ने आप पार्टी को सरकार बनाने हेतु बिना शर्त समर्थन देने की घोषणा कर एक फिर से केजरीवाल को शूल भरे सिंहासन के पास पहुंचा दिया। पर केजरीवाल यहां भी कहां मानने वाले थे उन्होंने अपनी 18 शर्तों की एक लंबी लिस्ट भाजपा एवं कांग्रेस को भेज दिया। इससे भाजपा को कोई लेना-देना नहीं था अत: उन्होंने इसका कोई जबाब नहीं दिया और न ही निकट भविष्य में देने की संभावना है। परन्तु कांग्रेस के मंझे हुए राजनीतिक खिलाड.ी अपनी लुटिया डुबोने वाले केजरीवाल को यूं ही कहा छोड.ने वाले थे सो उन्होंने ने केजरीवाल के पत्र के जबाब में 16 शर्तें मानने एवं 2 दो शर्तों पर सहयोग करने का आश्वासन पत्र लिख भेजा। अब एक बार फिर गेंद केजरीवाल के पाले में है और अब देखना है कि केजरीवाल का अगल कदम क्या होता है? वैसे बहुमत न होने के बहाने के फेल हो जाने के बाद केजरीवाल अब जनता की राय लेने के बाद सरकार बनाने के विषय में राज्यपाल से मिलने की बात कह रहे है। राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि केजरीवाल ने अपने चुनावी एजेंडे में जनता से कई सारे वादे कर रखे हैं, जिन्हे पूरा कर पाना असंभव सा है, वहीं अल्प बहुमत की स्थिति में उन्हे और भी परेशानियों का सामना करना पड. सकता है। यह बात कांगे्रस भी बहुत अच्छी तरह से समझ रही है। यही कारण है कि कांग्रेस केजरीवाल को सत्तासीन करना चाह रही है। आप पार्टी के सरकार बनाने से कांग्रेस को एक साथ कई फायदें होंगे। अगर आप सरकार बनाती है, तो कांग्रेस के एजेंडे का सबसे प्रमुख बिंदु साम्प्रादायिक ताकतों (भाजपा) को सत्ता से दूर रखना अपने आप पूरा हो जाएगा। इसके साथ ही वे दिल्लीवासियों को एक बार फिर चुनाव से बचाने का श्रेय लेने में सफल रहेंगे। फिलहाल तो कांग्रेस जिस तरह से केजरीवाल को मुख्यमंत्री बनाने के लिए आतुर नज़र आ रही है उससे तो सिर्फ एक बात दिख रही है कि चुनावी मैदान में केजरीवाल से मात खा चुकी कांग्रेस उसे राजनीतिक तरीके से पराजित करने के मूड में है। यह बात केजरीवाल को भी समझ में जरूर आ रही है। इसलिए केजरीवाल ने अपने बचाव के लिए आम जनता से सलाह लेने की आड. लेकर फिर अपने आप को सुरक्षित करने में लगे है और अगर इस बीच राज्यपाल द्वारा राष्ट्रपति शासन के लिए भेजा गया आग्रह सवीकार हो जाता है, तो केजरीवाल को नया बहाना मिल जाएगा कि हमें विचार-विमर्श का मौका ही नहीं मिला। परन्तु केजरीवाल यह आंकलन भी फेल होता दिख रहा है क्योकि गृहमंत्री सुशिल कुमार शिंदे ने यह साफ कर दिया है कि केंद्र सरकार दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाने में कोई जल्दबाजी नहीं करेगी। अब देखना यह है कि केजरीवाल का अगला पैंतरा क्या होता है वे इस राजनीतिक चक्रव्यूह के अर्जुन साबित होते हैं या फिर अभिमन्यु?
अजीत राय
मो.-09323778226
17.12.2013