Monday, July 27, 2015

मैं कमर्शियल हीरोइन हूं : ऋतुपर्णा सेनगुप्ता

बंगला फिल्मों की बेहद लोकप्रिय अभिनेत्री, जिसे परिभाषित करते हम प्रतिभा और खूबसूरती का संगम कह सकते हैं। हम बात कर रहे हैं सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्राप्त कर चुकी ऋतुपर्णा सेनगुप्ता की। उनके जिवंत अभिनय का ही कमाल है कि बंगला और हिंदी फिल्मों में उन्हें ग्लैमरस और पैरलल दोनों तरह की फिल्मों के ऑफर हमेशा आते रहे। मुलाकात के दौरान उन्होंने रील रोल का रियल जीवन में प्रभाव, इमेज, ऑडियंस के प्रति अपनी भावनायें और हिंदी फिल्मों की जर्नी के बाबत कई बातें शेयर की। प्रस्तुत है प्रमुख अंश-


क्या 'बाहुबली' की रिकॉर्ड सफलता के बाद अब राष्ट्रीय स्तर पर क्षेत्रीय फिल्मों को गंभीरता से लिया जाएगा ?
- ये तो होना ही चाहिए। क्योंकि इंडियन सिनेमा का मतलब केवल हिंदी सिनेमा नहीं हो सकता। इंडियन सिनेमा के अंदर सभी भारतीय भाषाओं की फिल्में आ जाती हैं। हर क्षेत्र की अपनी संस्कृति है। जितना हम एक दूसरे की संस्कृति को जान सकेंगे, उतना ही देश के लिए अच्छा रहेगा। इससे भारतीय कला समृद्धि होगी। सबको समान रूप से देखना चाहिए। क्योंकि हर क्षेत्र में अच्छा काम हो रहा है। अच्छे कलाकार और अच्छे डायरेक्टर हैं। इसलिए रिजनल सिनेमा या उनसे जुड़े लोगों को कमतर आंकना सही नहीं होगा।

आप पैरलल फिल्में ज्यादा करती हैं। आपको नहीं लगता कि एक ग्लैमरस अभिनेत्री को कमर्शियल सक्सेस का हिस्सा होना जरूरी है?
-मैं निश्चित रूप से कमर्शियल हीरोइन हूं। कमर्शियल सिनेमा की प्रोडक्ट हूं। लेकिन मेरा जो किरदार होता है, वो केवल कमर्शियल की सीमा में बंधा नहीं रहता, बल्कि उससे आगे बढ़कर दर्शकों से रिलेट करता है। दूसरे डायरेक्टर मेरी काबिलियत पर भरोसा करते यह अपेक्षा करते हैं कि मैं किरदार को एक अलग लेबल पर ले जाऊं। मैं आपकी बात से पूरी तरह सहमत हूं कि मुझे कमर्शियल फिल्में ज्यादा करनी चाहिए।

आप हिंदी भाषी दर्शकों में भी जितनी पहचानी जाती है, हिंदी फिल्मों में उस स्तर का आपका काम नहीं दिखता। क्या बंगला फिल्मों जितनी हिंदी फिल्मों को लेकर समर्पण में कमी रही ?
-इसके कई कारण हैं। एक तो मैं हमेशा बंगला फिल्मों ज्यादा बिजी रही हूं। सो इधर ध्यान कुछ कम रहा। लेकिन यहां बहुत कुछ एक्वेशन की भी बात है। कई डायरेक्टर होते हैं, जिनकी एक्टर-एक्ट्रेस के साथ टीम होती है। उनकी प्राथमिकता उन्हीं के साथ काम करने की होती है। मैं अभी तक उस तरह की टीम का हिस्सा नहीं बनी हूं। मैं भी सोचती हूं कि बंगाला फिल्मों में जो मेरा प्रोफाइल है, नाम है और जो स्तर है। वैसा ही मुकाम यहां भी हो। लेकिन आप ही बताइये हिंदी में मुझे इस तरह के रोल नहीं मिलेंगे, तो कैसे मैं कर पाऊंगी।
आप अपने को खूबसूरत बनाये रखने के बारे में ज्यादा सोचती हैं या अपने व्यक्तित्व के बारे में ?
- व्यक्तित्व मेरे लिए ज्यादा मायने रखता है। क्योंकि हम लोगों की पब्लिक में एक अलग ही इमेज होती है। कई बार हम उदाहरण बनते हैं। मेरा मोटो ये है कि ऑडियंस के जहन में यादगार मौजूदगी हो। मुझे लगता है कि इतने सारे मेरे फैन हैं, उनके प्रति मेरी रिस्पॉसबिटी बनती है कि मेरे अंदर जो जुनून है, आत्मविश्वास है और मेरी जो पर्सनॉलिटी है, वो मैं हर लड़की मैं पैदा करने में एक कारक बनूं। दूसरी बात जो आपने सौंदर्य की पूछी, तो वो कायम रखना ही पड़ता है। क्योंकि ये हमारी इंडस्ट्री के लिए जरूरी है। इसकी अहमियत को नकारा नहीं जा सकता । दर्शक हमें स्क्रीन पर देखने आते हैं।
क्या इसको लेकर कभी दबाव महसूस हुआ?
- मेरे लिए ये दबाव नहीं, बल्कि हकीकत है। अगर किसी पब्लिक स्पेस पर मेरे पास आकर ऑटोग्राफ लेने, साथ में फोटो खिंचाने की बात कहते हैं, तो मुझे अच्छा ही लगता है। क्योंकि यही तो मेरी कमायी है। ये लोग ही तो हैं, जो मुझे प्यार करते हैं। इन्हीं के रिश्ते से हमारा वजूद है। जिस दिन ये रिश्ता कायम नहीं रहा, हम कुछ नहीं रहेंगे। हां कभी बहुत अधिक भीड़ हो जाने पर सिक्यूरिटी प्राब्लम हो जाती है।
क्या कला और संवेदनशीलता को एक दूसरे का पूरक मानती हैं ?
- हां, संवेदनशीलता से कलाकार की क् वालिटी बढ़ती है। इस दिशा में आगे बढऩे से नयी दिशा मिलती है। दूसरों की भावनाएं समझने की क्षमता आती है। देखिये हम कलाकारों की जिंदगी एक समय के बाद मैकेनिकल हो जाती है। एक रूटीन में बंध जाती है। कैमरे के सामने ये करो, वो करो, हमें मैकेनिकली लोगों के साथ काम करना पड़ता है, जिनकी आदतें हमें अच्छी नहीं लगती, उनके साथ भी बातें करनी पड़ती हैं। ऐसे में सहजता और संवेदनशीलता जैसे तत्व एक कलाकार के लिए जरूरी हो जाते हैं।
गूगल पर आपका नाम सर्च करते ही कुछ कामुक वीडियो आ जाते हैं। क्या कभी आपको लगा कि आपके पति इसे लेकर असहज महसूस कर रहे हैं?

-मेरे पति मुझसे बोल चुके हैं कि देखो यू ट्यूब पर तुम्हारे कैसे-२ वीडियो आते हैं। हमारा बेटा भी बड़ा हो रहा है। तो मैंने उनसे कहा, ''मेरे ऐसे काम भी हैं, जिसके लिए मुझे राष्ट्रीय पुरस्कार सहित कई बड़े पुरस्कार मिल चुके हैं। लेकिन वो लोग यू ट्यूब पर पहले उसको नहीं डाले। ये सब टेस्ट ऑफ आडियंस के पैमाने पर चल रहा है ना कि टेस्ट ऑफ आट्र्स पर। इस बारे मैं मैं अपने १० वर्षीय बेटे से भी बात कर चुकी हूं।
क्या आप सुचित्रा सेन की बायोपिक में काम कर रही हैं?
उनकी जीवनी से थोड़ी बहुत मिलती एक फिल्म कर रही हूं। लेकिन  यह पूरी तरह से उनकी बायोपिक नहीं है। लेकिन अगर मुझे उनकी बायोपिक फिल्म में काम करने का मौका मिले,तो मैं जरूर करूंगी। क्योंकि सुचित्रा सेन मेरी ऑल टाइम फेवरिट हैं। 

No comments:

Post a Comment